राधा रानी जी के चरणों में एक घर एक आशियाना तो होना ही चाहिये !
दोस्तों घर बनाने का सपना तो हर किसी का होता है लेकिन जरा सोचिये अगर वो सपनो का घर राधा-कृष्ण जी के पास मिल जाए तो कहना ही क्या ! उसी हवा में राधारानी और हमारे कान्हा जी साँस ले रहें हैं जहाँ आप रहते है, वहीँ राधा जी और कृष्णा जी विचरते है, आप जानें अनजाने राधा कृष्ण की चरणों की धूली में रहते है! दोस्तों इसी धूली के लालच में तो बड़े से बड़े साधू महात्मा मथुरा, वृन्दावन में डेरा जमाये रहते है!हमारा ग्रुप "Shreeji Township" आपके इसी सपने को साकार करने आया है!
श्री जी टाउनशिप विशेषकर भक्तों के हिसाब से ही इस टाउनशिप को लेकर आया है, भक्तों के हिसाब से ही सुविधाएँ है, मूल्य है, और श्री जी मंदिर के एक दम पास है, गोवेर्धन जी के नजदीक है!
आपको क्यों यहाँ प्लॉट लेना चाहिये?
बरसाना में बिलकुल केंद्र में राधारानी जी का महल एक सुन्दर सी पहाड़ी पर स्थित है, इस मंदिर को लाड़ली जी का मंदिर भी कहा जाता है!राधा कृष्ण जी के भक्तों का यह अतिप्रिय तीर्थ स्थल है और अब तो सरकार ने भी वृन्दावन - बरसाना को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया है! अगर दिल्ली के सबसे नजदीक कोई तीर्थ स्थल है तो वो वृन्दावन बरसाना है! इसलिए प्रॉफिट के लिहाज से भी यहाँ प्रॉपर्टी लेना घाटे का सौदा नहीं है!आइये अब हम आपको यहाँ निवेश करने के कुछ और कारण बताते है!
1 - गोवेर्धन बरसाना 4 Lane Highway बन रहा है!
2 - श्री जी टाउनशिप बिलकुल 84 कोस परिकम्मा मार्ग पर स्थित है! जो अपने आप में बड़ा ही positive environment बना देता है!
3 - हमारी site के बिलकुल साथ ही डीपीएस स्कूल है जो की running में है! so no tension of education !
4 - मथुरा - गोवेर्धन - बरसाना - नंदगाव - कोकिलावन शनि मंदिर सभी तीर्थ स्थान इसी state highway पर स्थित है!
5 - ISKON मंदिर भी बरसाना में आ रहा है!
6 - उत्तरप्रदेश सरकार का विशेष ध्यान ब्रज भूमि पर है, खासतौर पर बरसाना पर है, क्यूंकि वृंदावन में काफी development हो चुकी है और बरसाना में शुरुआत हुई है! तो जब हम किसी developing location पर invest करते है तो return के भी अच्छे मौके होते है!
7- मंदिर तक जाने के लिए सैंकड़ों सीढियाँ चढ़नी पड़ती है लेकिन सरकार इस और भी विशेष ध्यान दे रही है इसलिए जल्दी ही श्रद्धालु ट्राली के द्वारा (Rope Way) मंदिर तक जा सकेंगे
कैसे खरीदें ?
प्लाट साइज : 50 गज | 72 गज | 100 गज | 150 गज | 200 गजPrice : 3250/ प्रति गज
सिर्फ 25% देकर book करवाएं! बाकी 40 महीने के ब्याज मुक्त आसान किश्तों में!
NOTE: आप 50% amount देकर यहाँ मकान बनाके रहना शुरू कर सकते है, बाकी पैसा किश्तों में दें!
तो दोस्तों है ना यह सुनहरा मौका अपना घर बनाने का!
50 गज का प्लॉट सिर्फ रु 1,75,000/ में! वो भी 40 महीनों में देना है, किश्तों में !
तो दोस्तों अभी नहीं तो कभी नहीं! अब बिना सोचे हमारे मैनेजर को घर बुलाये और नक्शा देखें , प्लॉट पसंद करें और बुक करवाएं! दिये गये नंबर पर अभी फ़ोन करें:- 9315461891 | 9212555177
By रचना शर्मा
SHREEJI TOWNSHIP | BARSANA (UP)
Reviewed by RachnaSharma
on
1:46 AM
Rating:
Authentic and Impressive concept.
ReplyDeleteInterested to buy plots for my all family members.