द्वारिकाधीश प्रभु ने ग्रहण में दिए दर्शन पुष्टिमार्ग के मंदिरों में ग्रहण के दौरान खुलते हैं मंदिर मंदिरों में रात की शयन आरती दोपहर में हुई प्रभु कृष्ण के घर के सभी मंदिर ग्रहण के सूतक लगने के चलते दोपहर में बंद हो गए लेकिन राजाधिराज द्वारिकाधीश सत्य को से बेपरवाह रहे और उन्होंने ग्रहण काल में भी दर्शन देकर भक्त मुक्त किए !
शुक्रवार को चंद्र ग्रहण के समय जहां अन्य सभी मंदिर बंद रहे वहीं द्वारकाधीश के ठाकुर जी ने भक्तों को दर्शन दिए इस संबंध में मंदिर के विधि और मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पुष्टिमार्गीय मंदिरों में भगवान ग्रहण के समय दर्शन देते हैं उन्होंने बताया कि पुष्टि मार्गीय मंदिर द्वारकाधीश में भगवान के बाल स्वरूप की पूजा होती है भगवान जब राक्षसों से युद्ध करते हैं तो उन्हें सहयोग को भक्त ग्रहण काल में भजन कर भगवान का सहयोग करते हैं इसलिए ग्रहण के दौरान रात्रि 11:54 से 3:49 बजे तक ठाकुर जी के दर्शन खुले रहते हैं और भक्तों ने भजन कीर्तन किया!
मंदिर के सावधानी बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि राजाधिराज शनिवार की शाम 4:00 से 4:20 बजे 4:55 बजे से 5:00 बजे 5:20 से 5:40 बजे तथा 6:30 से 7:30 बजे तक सोने व चांदी से बने हिंडोलों से विराजमान होकर दर्शन देंगे जगमोहन में होने वाले इस उत्सव के लिए शुक्रवार को तैयारियां शुरू हो गई!
दीनानाथ शर्मा ने बताया कि हिंडोले निकालकर तैयार किए गए हैं नगर में चंद्रग्रहण के कारण बांके बिहारी मंदिर सहित नगर के प्रमुख मंदिर दोपहर 2:00 बजे तक बंद हो गए रात में भगवान की होने वाली शयन आरती दोपहर में ही गोस्वामी और पुजारियों ने की! दोपहर के बाद मंदिर शनिवार तक के लिए बंद कर दिए गए जिससे शाम को मंदिरों के आसपास सन्नाटा छा गया!
द्वारकाधीश प्रभु ने ग्रहण में दिए दर्शन
Reviewed by RachnaSharma
on
12:28 AM
Rating:
No comments: